छत्तीसगढ़ के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक मुंबई से गिरफ्तार हुई…पूछताछ और जांच में खुलासा हुआ है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान से सप्लाई होकर ड्रग्स मुंबई, दिल्ली और पंजाब के रास्ते रायपुर पहुंचती थी…इस नशे को रायपुर के क्लब, पब और फार्महाउस में होने वाली नाइट पार्टियों में बेचा जाता था..पुलिस ने नव्या के पास से कई मोबाइल बरामद किए हैं…जिनमें बड़े-बड़े नाम सामने आने की संभावना है…बताया जा रहा है कि हर गुरुवार को ड्रग्स की खेप रायपुर लायी जाती थी और फिर वीकेंड पर सप्लाई की जाती थी…