Advertisment

Aaj Ka Mudda: 23 का चुनाव, पंचायत पर दांव, क्या बीजेपी फिर कोई बड़ी सौगात पंचायतों को दे सकती है

Aaj Ka Mudda:  23 हजार पंचायतें और 50 हजार गांव, ये वो चुनावी आंकड़ा है. जिस पर कांग्रेस दांव लगाना चाहती है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने...

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: चुनावी साल में फॉर्मूले का बोलबाला, किसका फॉर्मूला बनेगा विनिंग फॉर्मूला

Aaj Ka Mudda:  23 हजार पंचायतें और 50 हजार गांव, ये वो चुनावी आंकड़ा है. जिस पर कांग्रेस दांव लगाना चाहती है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पंचायती राज व्यवस्था मूल रूप से लागू करने की गारंटी दी. वहीं सीएम शिवराज पहले ही पंचायतों के लिए बड़ा ऐलान कर चुके हैं.

Advertisment

23 का चुनाव, पंचायत पर दांव

मध्यप्रदेश में गारंटियों के बाद अब पंचायत की सियासत शुरू हो गई है. 5 चुनावी गारंटी दे चुकी कांग्रेस. पंचायती व्यवस्था पर दांव खेलकर, 23 के चुनाव को साधने कोशिश में है. दरअसल कांग्रेस ने एक बार फिर मूल पंचायत राज लागू करने का राग छेड़ा है, जो कांग्रेस की दिग्विजय सरकार के दौर में लागू था.

कमलनाथ ने ट्वीट कर सत्ता के विकेंद्रीकरण की बात कही और बीजेपी पर पंचायत राज व्यवस्था को बर्बाद करने के आरोप लगाए. कांग्रेस का कहना है कि सत्ता में आते ही वो फिर से मूल रूप में पंचायती राज को लागू करेंगे.

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1687652203040038912?s=20

ग्रामीण वोटर्स को साधने की कोशिश

दरअसल मध्यप्रदेश की 60 प्रतिशत से ज्यादा विधासनभा सीटें ग्रामीण अंचलों में आती हैं और त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों को साधकर कांग्रेस बड़ा दांव खेलना चाहती है. लेकिन पीसीसी चीफ के इस ट्वीट से कुछ दिन पहले ही बीजेपी अपना दांव खेल चुकी है.

Advertisment

पंचायती राज सम्मेलन में सीएम शिवराज ने मानदेय में 3 गुना बढ़ोतरी के एलान के साथ कई सौगातें पंचायतों को दी. इसके अलावा गांव-गरीब को लेकर बीजेपी पहले ही कई योजनाएं जमीन पर उतार चुकी है. कांग्रेस के वादे पर भी बीजेपी ने चुटकी ली, बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सरकार बनाने के सपने देख रही है. उनके कोई वादे पूरे नहीं होंगे.

चुनाव से पहले महिलाएं, किसान, युवा और कर्मचारियों को बीजेपी और कांग्रेस कई सौगातें दे चुकी है. अब पंचायत प्रतिनिधि को साधकर ग्रामीण वोट बैंक पर पार्टियों की नजर है. अब देखना होगा किसकी चुनावी पंचायत कमाल दिखाती है.

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: चुनाव से पहले कमलनाथ का एक और बड़ा वादा, मध्य प्रदेश में लागू होगा पंचायत राज

Advertisment

Chandrayaan 3 Latest News: अंतरिक्ष से आई भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा चंद्रयान 3

August 5: मोदी सरकार के लिए खास हैं 5 अगस्त की तारीख, सरकार ने लिए इसी दिन ऐतिहासिक फैसले

Hindi Current Affairs MCQs: 04 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Advertisment

इस राज्य ने सभी धर्म के लोगों के लिए विवाह रजिस्ट्रेशन कराना किया अनिवार्य

MP news mp politics mp bjp mp congress MP election 2023 AAJ KA MUDDA Aaj Ka Mudda Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें