Aaj Ka Mudda: राजनीति में ब्यूरोक्रेट्स ले रहे एंट्री, सियासी पिच में उतर चुके कई अफसर

Aaj Ka Mudda: राजनीति में नौकरशाहों की सियासी गलियारों में एंट्री हो रही है। पूर्व आईएएस और पूर्व जज भी सियासत का दामन थाम रहे हैं।

Aaj Ka Mudda: राजनीति में ब्यूरोक्रेट्स ले रहे एंट्री, सियासी पिच में उतर चुके कई अफसर

Aaj Ka Mudda: राजनीति के फलक पर अपना सितारा चमकाने, नौकरशाहों की सियासी गलियारों में एंट्री हो रही है। पूर्व आईएएस और पूर्व जज भी सियासत का दामन थाम रहे हैं। चुनावी साल में नौकरशाहों का आना, क्या कुछ कमाल दिखा पाएगा।

राजनीति में नौकरशाही की एंट्री

छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में इस बार ब्यूरोक्रेट्स भी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहें हैं। किसी ने जज की नौकरी से इस्तीफा दिया, तो दूसरे जाने-माने आईएएस अधिकारी रहे हैं।

कांकेर के रहने वाले नीलकंठ टेकाम ने चुनाव के लिए आईएएस की नौकरी छोड़ दी और केशकाल में बीजेपी की सदस्यता ली। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और पूर्व सीएम रमन सिंह की मौजूदगी में टेकाम बीजेपी में शामिल हुए।

चुनावी मैदान में उतरेंगे नौकरशाह

ये पहला मौका नहीं है जब किसी अधिकारी ने सेवा छोड़कर राजनीति का दामन थामा है। बीते दिनों कांकेर के जज रहे कृष्णकांत भारद्वाज भी कांग्रेस की सदस्यता ले चुके हैं। इस फहरिस्त में गणेश शंकर मिश्रा और ओपी चौधरी जैसे नेताओं का नाम भी शामिल है।

दोनों तरफ नौकरशाहों की आमद से राजनीति गुलजार है। उम्मीद है कि दोनों पार्टियां पूर्व नौकरशाहों को मैदान में उतार सकती हैं। हालांकि इससे पहले करीब दर्जनभर अधिकारी सियासी पिच पर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि नौकरशाहों का सियासी ग्राफ बेहद कमजोर रहा।

सिर्फ अजीत जोगी ही बने दिग्गज

सियासत में सबसे सफल नाम पूर्व सीएम और पूर्व आईएएस अजीत जोगी का लिया जाता है। अब देखना होगा कि सियासी फलक पर इस दर्जे तक कोई पहुंच पाता भी है या नहीं।

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023: CM अरविंद केजरीवाल की गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी, “आप” ने बनाई ग्राम समितियां

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक, जानें श्राइन बोर्ड ने क्यों लिया बड़ा फैसला

Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बजाया डंका, 400 करोड़ क्लब में शामिल

 Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, जानें कैसा रहा छात्रनेता से सीएम तक सफर

Dream Girl 2 Advance Booking: गदर 2 और ओएमजी 2 से टकराएगी पूजा, बुकिंग के पहले दिन बिके इतने टिकट

MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article