बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मन रहे इस जश्न में जोश तो खूब है… लेकिन इन चेहरों के किसी कोने में विजयपुर एक चिंता के तौर पर भी नजर आता है … महाराष्ट्र की बड़ी जीत का शोर भी कहीं न कहीं विजयपुर उपचुनाव की टीस को दबा नहीं पा रहा है …विजयपुर की नतीजों के साथ ही हार की वजह पर चिंतन शुरू हो गया है और गैरजरूरी दलबदल जैसे मुद्दो पर बीजेपी भी मंथन जरूर होगा …
पूर्व PM मनमोहन सिंह का बयान: मैं नहीं मानता कि मैं एक कमजोर प्रधानमंत्री रहा हूं, इतिहास मेरे प्रति अधिक दयालु होगा
Dr Manmohan Singh Famous Statement: भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने 2014 में प्रधानमंत्री पद से हटने से...