Aaj Ka Mudda: MP में मिशन मोड में आई बीजेपी, बैठक के बाद बदले प्रभारी

Aaj Ka Mudda: चुनाव को लेकर मिशन मोड में आ चुकी बीजेपी ने मध्यप्रदेश समेत चुनावी राज्यों के प्रभारी नियुक्त कर दिए है। वहीं कांग्रेस में भी...

Aaj Ka Mudda: MP में मिशन मोड में आई बीजेपी, बैठक के बाद बदले प्रभारी

Aaj Ka Mudda: चुनाव को लेकर मिशन मोड में आ चुकी बीजेपी ने मध्यप्रदेश समेत चुनावी राज्यों के प्रभारी नियुक्त कर दिए है। वहीं कांग्रेस में भी प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हैं। चुनाव में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों दल निडरता के साथ पूरे होमवर्क के साथ नजर आ रहे हैं।

मिशन मोड में आई बीजेपी

प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी हुंकार छत्तीसगढ़ में गूंजी लेकिन इसका असर हर चुनावी राज्य में दिखने वाला है। मध्यप्रदेश समेत 5 चुनावी राज्यों को लेकर बीजेपी अब मिशन मोड में आ चुकी है। लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। जिसमें हर एक पहलु पर चर्चा के साथ एक्शन भी देखने को मिल रहा है।

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

नॉर्थ रीजन को लेकर हुई बैठक के बाद बीजेपी ने 4 चुनावी राज्यों के प्रभारी नियुक्त किए है। मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी और अश्वनी वैष्णव को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने सभी समीकरणों के मद्देनजर चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।

कई अहम रोल पर चल रहा मंथन

अभी कैंपेन कमेटी समेत कई और अहम रोल को लेकर भी मंथन चल रहा है। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर के नामों को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

एमपी में दिखेंगे बड़े बदलाव

बीजेपी की तैयारी दिल्ली से चल रही है, जबकि कांग्रेस में दिल्ली से एमपी आने वाले नेताओं की तैयारी जोरों पर है। ग्वालियर में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस एक्टिव है। जयवर्धन के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी जायजा लेने पहुंचे। जिसके बाद वो भी चुनाव में कड़ी टक्कर देने की बात कहते नजर आए।

ये भी पढ़ें:

MP Elections 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए मिल सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी

Ujjain Vikram University: उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय को मिला नया कुलसचिव, एनएसयूआई ने ऑफिस में छिड़का गंगाजल

PM Modi CG Visit: पीएम की मौजूदगी में CG सीएम भूपेश बघेल ने की नितिन गडकरी की तारीफ

IAS Officers Transfer MP: मप्र सरकार ने किए आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव, इन अफसरों के बदले विभाग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article