हरियाणा के चुनाव का मध्यप्रदेश से सीधा कनेक्शन जुड़ गया है.मध्यप्रदेश की तरह हरियाणा में बीजेपी बाजीगर साबित हुई.उसने हारी हुई लग रही बाजी को न सिर्फ जीता बल्कि हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया.सबसे पहले आपको बताते हैं आखिर क्या वजह रही एमपी की तरह हरियाणा में बीजेपी की जीत की.
आज का मुद्दा: Kawasi Lakhwa को ED का समन, शुरू हुई सियासी ‘अनबन’ | CG Politics
छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में ED ने भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा पर शिकंजा कस दिया...