Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR समेत इन 24 राज्यों पर होगी अगले 48 घंटे भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR समेत 24 राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। 10 अगस्त से 13 अगस्त तक बरसात की उम्मीद जताई है।

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR समेत इन 24 राज्यों पर होगी अगले 48 घंटे भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से ही बारिश (Aaj Ka Mausam) हो रही है। राजधानी दिल्ली में देर रात तक कई इलाकों में गरज चमक के साथ कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की उम्मीद जताई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार (8 अगस्त) और शुक्रवार (9 अगस्त) को भारी होने की संभावना जताई है। इस दौरान आसमान में बादल (Aaj Ka Mausam) छाए रहेंगे। वहीं, तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी। मौसम विभाग ने दिल्ली में 10 से 12 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव

उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव है। बुधवार को 66 जिलों में जमकर बारिश (Aaj Ka Mausam) हुई थी। मुरादाबाद में रेल का ट्रैक पानी में डूब गया। जबकि पीलीभीत में सड़क बह गई। बिजनौर में मगरमच्छ गांव में घुस गया है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1821120660460150940

प्रयागराज में गंगा नदी फिलहाल उफान पर बह रही है। 1200 से अधिक घरों में पानी घूस गया है। लेटे हनुमान जी के मंदिर तक गंगा का पानी पहुंच चुका है। बनारस में 50 से अधिक गंगा के घाट डूब चुके हैं।

उत्तराखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सभी जिलों में आगामी 48 घंटों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी में भारी से अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रशासन ने पहाड़ों की यात्रा नहीं करने और नदी किनारे रहने वालों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। ऐहतियात के तौर पर नदियों के किनारे वाले क्षेत्रों में एसडीआरएफ को तैनात किया गया है।

मध्यप्रदेश-राजस्थान में ऐसा है हाल

मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। वहीं, लगातार बारिश के बाद नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया है। इसके बाद इंदिरा सागर डैम के 12 गेट और ओंकारेश्वर के 90 गेट को खोल दिया गया है।

https://TWITTER.com/Indiametdept/status/1821118363382477188

वहीं, राजस्थान के सभी जिलों में पिछले 72 घंटों से भारी बारिश का दौर जारी है। अति भारी बारिश होने से पहले तक लूणी नदी सूखी पड़ी थी, लेकिन मानसून की बारिश ने एक बार फिर लूणी नदी में जलभर गया है। बुधवार को सुबह अजमेर में जब नदी में पानी आया तो ये जोधपुर, पाली होता हुआ बाड़मेर तक पहुंच गया।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, असम, मेघालय और सिक्किम में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, कर्नाटक और गुजरात में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि कई राज्यों में तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी कर दिया है।

ये भी  पढ़ें- Waqf Board Amendment Bill: लोकसभा में पेश हुआ वक्फ बोर्ड बिल 2024, ओवैसी ने कहा- आप मुसलमानों के दुश्मन हो

ये भी  पढ़ें- CG Monsoon Update: सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश; हसदेव बांध का एक गेट 7 फीट खोला, निचले इलाकों में अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article