आदित्य ठाकरे ने एशियाई कप की तैयारियों की समीक्षा की

आदित्य ठाकरे ने एशियाई कप की तैयारियों की समीक्षा की

मुंबई। एएफसी महिला एशियाई कप के आयोजन में अब जब दो महीने से भी कम का समय बचा है तब टूर्नामेंट के मेजबान राज्य, स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के प्रतिनिधिमंडल सहित इसके महत्वपूर्ण हितधारकों ने इस आगामी टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा की। एलओसी के परियोजना निदेशकों अंकुश अरोड़ा और नंदिनी अरोड़ा ने महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को टूर्नामेंट की तैयारी से जुड़ा अपडेट दिया जिसमें स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों के बारे में भी जानकारी दी गई। आदित्य मुंबई जिला फुटबॉल संघ (एमडीएफए) के अध्यक्ष भी हैं।

टूर्नामेंट अगले साल

बुधवार को सफल चर्चा के बाद आदित्य ने कहा कि 12 देशों के टूर्नामेंट से पहले इससे जुड़े सभी लोगों ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए हैं। टूर्नामेंट अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच खेला जाएगा। एशियाई कप में मेजबान भारत को ग्रुप ए में चीन, चीनी ताइपे और ईरान के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया, थाईलैंड, फिलिपीन्स और इंडोनेशिया जबकि ग्रुप सी में गत चैंपियन जापान, कोरिया गणराज्य, वियतनाम और म्यांमार को जगह मिली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article