Aadi Kailash-Om Parwat Yatra: पहली बार श्रद्धालु कर सकेंगे वाहनों से यात्रा ! 4 मई से होगी शुरूआत

पहली बार अब यात्रियों को आदि कैलाश और ओम पर्वत तक वाहनों की सेवा मिलने जा रही है। जहां पर 20 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाए गए 130 किमी लंबे सड़क मार्ग को पार करना आसान हो जाएगा।

Aadi Kailash-Om Parwat Yatra: पहली बार श्रद्धालु कर सकेंगे वाहनों से यात्रा ! 4 मई से होगी शुरूआत

उत्तराखंड। Aadi Kailash-Om Parwat Yatra इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से सामने आई है जहां पर पहली बार अब यात्रियों को आदि कैलाश और ओम पर्वत तक वाहनों की सेवा मिलने जा रही है। जहां पर 20 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाए गए 130 किमी लंबे सड़क मार्ग को पार करना आसान हो जाएगा। वही आपको बता दें कि, यह यात्रा पिथौरागढ़ जिले में 4 मई से शुरू होगी।

यात्रा में श्रद्धालुओं को मिलेगा पैकेज

आपको बताते चलें कि, इस यात्रा के दौरान यात्रियों को वाहनों की सुविधा मिलने के साथ ही स्पेशल पैकेज भी मिलेगा। इसे लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने बताया कि, श्रद्धालु बिना पैकेज के जाना चाहे तो अपने स्तर पर यात्रा कर सकता है। इसके लिए धारचूला में एसडीएम कार्यालय से इनरलाइन परमिट लेना होगा। इसके लिए वाहनों को यात्रा के लिए किफायती दामों पर चलाया जाएगा।

जानिए कहां स्थित है ये पर्वत

आपको आदि कैलाश और ओम पर्वत के बारे में बताते चलें तो, चीन के कब्जे वाले तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत की परछाई जैसे मानसरोवर झील में भी दिखती है, वैसे ही आदि कैलाश पर्वत की परछाई भी पार्वती कुंड में पड़ती है। उत्तराखंड सीमा पर लिपुलेख दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा फिलहाल बंद बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article