AADHAR CARD NEWS: आधार कार्ड रखने वालों सावधान, ये रही बड़ी अपडेट

AADHAR CARD NEWS: आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई UIDAI कार्डधारकों के लिए समय-समय पर बदलाव करता है।अब महत्वाकांक्षी पायलट कार्यक्रमों को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस बदलाव के बाद आधार कार्ड के साथ हो रहे मिसयूज को रोका जा सकेगा। सरकार मृतक के आधार कार्ड नंबरों को मृत्यु पंजीकरण रिकॉर्ड के साथ जोडे़गा,ताकि कोई भी मृतक के आधार का प्रयोग करके उसका दुरउपयोग न कर सके AADHAR CARD NEWS। इसके साथ ही जन्म का डाटा भी आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा। यूआईडीएआई एजेंसी नवजात शिशु के लिए अस्थाई नंबर जारी करेगी,जिसके बड़े होने पर बायोमैट्रिक डॉटा को अपडेट किया जाएगा।
गौरतलब है कि आधार कार्ड को लेकर 2010 में लाया गया था।अब UIDAI व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक का पूरा डेटा रखने की तैयारी कर रही है।एक अधिकारी ने बताया कि बच्चों के जन्म के समय यूआईडीएआई UIDAI नंबर का आवंटन किया जाएगा,पांच साल के बात सरकारी कर्मचारी घर-घर जाकर इन बच्चों का बायोमेट्रिक डाटा अपडेट करेगी और उसे स्थाई आधार संख्या ते सकती है।इसके अलावा एक बार जब बच्चा 18 वर्ष का हो जाता है,तो बायोमेट्रिक्स को फिर से पंजीकृत किया जाता है।AADHAR CARD NEWS
0 Comments