हिसार। Aadhar Card New Guideline अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है और आपने अभी तक उसे अपडेट नहीं कराया गया है। तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल दस साल पहले आधार कार्ड बनवाए लोगों को अब कागजाद देकर अपडेट कराना जरूरी होगा। हालांकि इसे लेकर अब अभी कुछ लोग अपडेट करवाना शुरू कर दिया है।
इसलिए शुरू हो गई है सेवा — Aadhar Card New Guideline
दरअसल सरकार द्वारा जब आधार कार्ड की सुविधा शुरू की गई थी। तब उस समय कुछ लोगों द्वारा कागजात जमा नहीं किए गए थे। जिसके कारण उनका डाटा सही नहीं है। यही कारण है कि सरकार द्वारा अब आधार कार्ड और मजबूत करने के लिए सभी को अपडेट करवाने के निर्देश दिए है। हालांकि काफी लोगों के पते, फोन नंबर या अन्य जानकारी में बदलाव है जिसे अपडेट करवाया जा सकता है। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि इसे अब किसी भी आधार कार्ड वाले सेंटर पर अपडेट करवाया जा सकता है। जिसकी शुरूआत हो गई है।
ये दस्तावेज होंगे जरूरी — Aadhar Card New Guideline
यदि आप भी अपना आधार कार्ड अपडेट कराने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको अपनी फोटो युक्त आईडी ले जानी होगी। जिसमें आपके घर का पूरा पता होना चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर कोई अन्य फोटो युक्त आइडी भी हो सकती है। इस अपडेट की सरकार आपसे 50 रुपये फीस वसूल करेगी।
गांव के लोगों को जरूरी Aadhar Card New Guideline
गांवों में आधार कार्ड बनने के बाद काफी ग्रामीणों ने अपना आधार दोबारा 10 साल में अपडेट नहीं करवाया है। उन लोगों के आने पर आधार केंद्र के कर्मचारी उन्हें अपडेट करवाने के लिए कह रहे है। काफी लोग अभी मान रहे है लेकिन काफी नहीं रहे।