Advertisment

Aadhaar virtual id: अब शेयर नहीं करना होगा आधार नंबर, जल्द ही कर लें ये काम

Aadhaar virtual id: अब शेयर नहीं करना होगा आधार नंबर, जल्द ही कर लें ये काम Now Aadhaar number will not have to be shared, do this work soon

author-image
Bansal News
Aadhaar virtual id: अब शेयर नहीं करना होगा आधार नंबर, जल्द ही कर लें ये काम

भोपाल। यदि आपको भविष्य में किसी से अपना आधार कार्ड नंबर शेयर नहीं करना है तो यह खबर आपके लिए सही सबित हो सकती है। दरअसल डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते हुए यह कदम उठाया गया है। यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि यदि आप अपने आधार नंबर का खुलासा नहीं करना चाहते हैं तो आप अपनी वर्चुअल आईडी (वीआईडी) का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ पंजीकृत है, तो आप इस लिंक  https://myaadhaar.uidai.gov.in/genericGenerateOrRetriveVID का उपयोग करके VID जेनरेट/पुनर्प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisment

क्या है वर्चुअल आईडी

आपको बता दें कि आधार वर्चुअल आईडी एक 16 अंक की संख्या है, जिसे आधार की संख्या सो जोड़ दिया जाता है। भविष्य में यिद हमें कहीं अपने आधार कार्ड की केवाईसी कराना है तो हमें उस स्थिति में अपना आधार नंबर देने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी। वीआईडी के जरिए हम केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करा सकते हैं।

ऐसे बनाएं वर्चुअल आईडी

आधार वर्चुअल आईडी बनाने के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट- https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आधार सेवाएं और फइर वर्चुअल आईडी वीआईडी जेनरेटर चुनें। यहां पहुंचकर आप आगे दिए गए टिप्स को फॉलो करके VID जनरेट कर सकते हैं। वहीं एक बार वर्चुअल आईडी जनरेट हो जाने के बाद आधार कार्ड धारक आधार की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर भी एक एसएमएस के माध्यम से कभी भी अपना वीआईडी पा सकते हैं। हमें बस यहां अपने आधार संख्या के अंतिम 4 अंक टाइप करने होंगे और जो भी मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, उससे ही यह एसएमएस 1947 पर भेजना होगा।

hindi news bhopal news website MADHYA PRADESH HINDI NEWS digital india UIDAI bhopal hindi news helpline number Aadhaar number aadhaar virtual id
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें