Aadhaar Update: आधार को लेकर आई नई अपडेट! अब आसानी से बुक होगी अप्वाइंटमेंट

Aadhaar Update: आधार को लेकर आई नई अपडेट! अब आसानी से बुक होगी अप्वाइंटमेंटAadhaar Update: New update about Aadhaar! Now appointment will be easily booked

Aadhaar Update: आधार को लेकर आई नई अपडेट! अब आसानी से बुक होगी अप्वाइंटमेंट

नई दिल्ली। देश में पहचान के लिए आधार कार्ड काफी जरूरी है। चाहे काम सरकारी हो या फिर प्राइवेट, आधार कार्ड (Adhar Card Correction) की आवश्यकता पड़ती ही है। आधार कार्ड देश में एक जरूरी पहचान पत्र के रूप में उभरकर सामने आया है। ऐसे में आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार ऐसा होता है कि आधार सेंटर में लंबी लाइन होने की वजह से आपको आधार कार्ड बनवाने या उसमें अपडेट करने में परेशानी होती है। लेकिन अब आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं, आइए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में

अब आसानी से होगा काम
अब आप घर बैठे ही आसानी से आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। इस अप्वाइंटमेंट के जरिए आप आधार में अपना नाम, पता अपडेट,मोबाइल नंबर में बदलाव और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस के एक छोटा सा प्रोसेस फॉलो करना होगा।

इस तरह बुक करें अप्वाइंटमेंट

अप्वाइंटमेंट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद माए आधार पर क्लिक करें और Book a appointment को चुनें, आपके सामने एक ड्रॉपडाउन का ऑपशन आएगा जिसमें अपना शहर और स्थान चुनना है। इसके बाद Proceed to book appointment पर क्लिक करें, वहीं अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर आधार अपडेट टैब पर क्लिक करें,आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके वेरिफिकेशन पर क्लिक करें। वहीं आपके सामने टाइम स्लॉट का आप्शन आएगा जिसमें आप पने हिसाब से अप्वाइंटमेंट का टाइम चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article