Aadhaar Mobile Link भारत में किसी भी सरकारी सुविधा या अन्य कई जरूरी कार्यों के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी तब सामने आती है जब हमारे आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर या तो गलत अपडेट होता है या फिर वह मोबाइल नंबर किन्हीं कारणों से बंद पड़ जाता है। ऐसे में संबंधित व्यक्ति को परेशान होना पड़ता है। साथ ही उसे यह जानकारी भी नहीं होती कि किस तरह इस मोबाइल नंबर को अपडेट कराया जा सकता है। आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति किस तरह अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कर सकता है। ताकि उसे भविष्य में आने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े और आधार कार्ड व ओटीपी से संबंधित काम भी आसानी से किए जा सकें। क्यों क ऑनलाइन सेवाओं आधार कार्ड का सबसे ज्यादा उपयोग होता है। बिना आधार कार्ड का लगभग सभी ऑनलाइन सेवाओं को नहीं पाया जा सकता। Aadhaar
यहां बता दें कि किसी व्यक्ति के आधार कार्ड से यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ऐसे में डिजिटल बैंक खाते के साथ ही डीमैट खाता व अन्य ऑनलाइन कार्यों में परेशानी आती है। यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आसानी से वह इन प्रोसेस को पूरा कर सकता है। साथ ही ऑनलाइन केवाईसी को भी ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है। ओटीपी भी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। एसे में यदि यदि किसी व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर बद लिया है। या आधार कार्ड से कोई दूसरा मोबाइल नंबर लिंक है तो ऐसे में अपने नए या दूसरे मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कुछ आसान प्रोसोस को पूर करके लिंक किया जा सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) कार्डधारकों को अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के लिए बदलने या अपडेट करने की अनुमति दी गई है। हालांकि, इसके लिए आधार नामांकन केंद्र पर जाना जरूरी है। Mobile Link
ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर
यदि किसी आधार कार्ड धारक को अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से अपडेट करना है तो इसके लिए उसे आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट पर या अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। बेवसाइट पर अपॉइंटमेंट लेने के बाद आधार केंद्र पर जाएं। यहां आधिकारिक कार्यकारी को आधार नामांकन फॉर्म जमा करें। बायोमेट्रिक डेटा के साथ जानकारी अपडेट कराएं। इस सेवा के लिए शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद पावती पर्ची ले लें। आपको URN नंबर मिलेगा, जिसके जरिए आधार कार्ड स्थिति को ट्रैक पाएंगे। फोन नंबर अपडेट होने में कुछ दिन का समया लग सकता है। नंबर अपडेट होने के बाद यूआईडीएआई वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर लें। आधार कार्ड का पीवीसी प्रिंट भी मंगवा सकते हैं। Mobile