Aadhaar Center: देशभर में खुलेंगे 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र, यूएडीएआई ने बनाई योजना

Aadhaar Center: देशभर में खुलेंगे 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र, यूएडीएआई ने बनाई योजनाAadhaar Center: 166 single Aadhaar enrollment and update centers will be opened across the country, UADAI has planned

Aadhaar Center: देशभर में खुलेंगे 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र, यूएडीएआई ने बनाई योजना

नई दिल्ली। भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की योजना देशभर में 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन (अपडेट) केंद्र खोलने की है। फिलहाल 166 में से 55 आधार सेवा केंद्र (आस्क) परिचालन में हैं। इसके अलावा बैंकों, डाकघरों तथा राज्य सरकारों द्वारा 52,000 आधार नामांकन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।

यूआईडीएआई की योजना 122 शहरों में 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र खोलने की है। आधार सेवा केंद्रों को सप्ताह के सातों दिन खोला जाता है। अब तक इन केंद्रों ने दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख लोगों की जरूरत को पूरा किया है। मॉडल ए के आस्क की क्षमता प्रतिदिन 1,000 नामांकन और अद्यतन आग्रहों को पूरा करने की है। वहीं मॉडल बी केंद्र 500 और मॉडल सी 250 नामांकन और अद्यतन अनुरोधों को पूरा कर सकते हैं। अब तक यूआईडीएआई ने 130.9 करोड़ लोगों को आधार नंबर दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article