भोपाल। Aadhaar Card : एमपी में आधार कार्ड सेंटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। mp aadhar card news जिसके अनुसार अब आधार कार्ड अपडेशन का काम एजेंसियों को दिया जा सकता है। जिसके बाद आपरेटरों को पैसों का भुगतान इन्हीं एजेंसियों द्वारा किया जाएगा। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ग्राहकों से पैसों की मनमानी वसूली बंद हो जाएगी। साथ ही साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाने पर इसकी जिम्मेदारी सीधी एजेंसियों की होगी। इन केंद्रों पर सीधी आनलाइन निगरनी रखी जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों की होगी। ये एजेंसी नए आधार कार्ड बनाने और बॉयोमैट्रिक अपडेशन का काम कर सकेंगी।
ये 1500 सेंटर हो जाएंगे बंद —
आपको बता दें एमपी में आधार कार्ड सेवा केंद्र के करीब 5 हजार सेंटर हैं। जिसमें से 2500 सेंटर मप्र स्टेट इलेक्ट्रोनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीएसईडीसी) के अफसरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी प्रदेश में आधार के 5 हजार सेंटर हैं। जो शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग, लोकसेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर के अलावा अन्य सरकारी दफ्तरों के परिसरों संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से 2500 सेंटर ऐसे हैं जिन्हें एमपीएसईडीसी चला रहा है। अब इन 2500 में से 1 हजार सेंटर बंद हो चुके हैं। बाकी बचे 1500 सेंटर एक्टिव हैं। लेकिन इन्हीं 1500 सेंटरों को शेयरिंग मॉडल से हटाकर अब इन हाउस मॉडल में बदल दिया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
इसलिए शुरू हो रही नई व्यवस्था —
अफसरों की मानें तो नई व्यवस्था इसलिए लागू की जा रही है ताकि इससे नई एजेंसियों के माध्यम से नए लोगों को सीधे रोजगार मिल सके।