Aadhaar Card Update: वेरिफिकेशन पर UIDAI ने दिया बड़ा अपडेट, अब और ज्यादा सुरक्षित होगा आधार कार्ड

Aadhaar Card Update: वेरिफिकेशन पर UIDAI ने दिया बड़ा अपडेट, अब और ज्यादा सुरक्षित होगा आधार कार्ड Aadhaar Card Update: UIDAI gave big update on verification, now Aadhaar card will be more secure sm

Aadhaar Card Update: वेरिफिकेशन पर UIDAI ने दिया बड़ा अपडेट, अब और ज्यादा सुरक्षित होगा आधार कार्ड

Aadhaar Card Update: आज की समय आधार का उपयोग काफी बढ़ गया है चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर सिम कार्ड लेना हो इसके साथ साथ अन्य ज़रूरी कामों के लिए आधार कार्ड जरुरी रहता है। भारत के हर नागिरक को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा ये जारी किया जाता है। आधार कार्ड को लेकर UIDAI समय समय पर दिशा निर्देश जारी करता रहता है। ऐसे में अभी हालहिं में UIDAI ने नए निर्देश जारी किए है इसके तहत आधार सर्टिफिकेशन करने से पहले आधार धारकों की सहमति लेना जरुरी होगा।

ये है कुछ ज़रूरी निर्देश

UIDAI ने अनुरोध करने वाली संस्थाओं (RE) के लिए अपने नए दिशा-निर्देशों में इस पर प्रकाश डाला है कि अब से आधार सर्टिफिकेशन करने से पहले आधार धारक की ऑनलाइन या ऑफलाइन सहमति लेना अनिवार्य किया गया है। RE से निवेदन किया है कि उपयोग प्रमाणीकरण के लिए किए जा रहे लेन-देन को लेकर प्रति थोड़े विनम्र रहें और आधार नंबर और उसके प्रयोग सर्टिफिकेशन को लेकर आश्वस्त करें।

UIDAI ने इसके साथ कहा कि अगर RE को किसी भी तरह से हो रही जालसाजी या धोखाधड़ी, सर्टिफाइड ओपेरटर (certified operator) के जरिए गलत सैटेलमेंट की जानकारी मिलती है तो वह इसकी इन्फॉर्मेशन UIDAI को दें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article