Advertisment

Aadhaar Card Update : आधार कार्ड में नाम, डेट ऑफ बर्थ कितनी बार बदली जा सकती है?

Aadhaar Card Update : आधार कार्ड में नाम, डेट ऑफ बर्थ कितनी बार बदली जा सकती है? aadhaar-card-update-how-many-times-the-name-date-of-birth-can-be-changed-in-the-aadhaar-card-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aadhaar Card Update : आधार कार्ड में नाम, डेट ऑफ बर्थ कितनी बार बदली जा सकती है?

नई दिल्ली। utiliy अगर आप आपने अपने Aadhar Card Updation Limit आधार कार्ड में पता या डेट ऑफ बर्थ date of birth यानि जन्म तारीख बदलवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके udi लिए है। जी हां अब आप बार-बार आप अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कर पाएंगे। इसके लिए यूडीआई ने समय सीमा तय कर दी है। आपको बता दें आप जीवन में एक सिर्फ दो बार आधार कार्ड और एक बार डेट आफ बर्थ चेंज कर पाएंगे।

Advertisment

कितनी बार बनता है आधार
किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवन में केवल एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है। 12 अंक का यह नंबर भारत में कहीं भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होता है, इसमें संबंधित व्यक्ति की जानकारी होती है। इसमें उसका नाम, माता-पिता का नाम, उम्र, पता आदि की जानकारी होती है। अगर इसमें नाम में कुछ गलतियां दर्ज कर दी गई हों तो आप इसे बदलवा सकते हैं। हालांकि ने इसकी सीमा तय कर दी है।

इतने बार कर सकते है आधार कार्ड में सुधार –
आपको बता दें यदि आप भी अपने आधार कार्ड में सुधार कार्य करवाने जा रहे हैं तो यूडीआई UDI इसके लिए सीमा तय कर दी है। जी हां किसी भी आधार-कार्ड होल्डर के लिए एड्रेस बदलने के लिए सीमा तय कर रखी है। यूडीआई के अनुसार कोई आधारकार्ड होल्डर पूरे जीवन में सिर्फ दो बार ही अपना एड्रेस बदल सकता है। इतना ही नहीं यदि आप इसमें अपनी जन्मतिथि में बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बार-बार मौका नहीं मिलेगा। पूरे जीवन में आप आधार में सिर्फ एक बार जेंडर की जानकारी को अपडेट कर सकते हैं।

बदलाव के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी -

  • अगर आप किसी भी प्रकार का अपडेटशन अपने आधार कार्ड में करवा रहे है। तो आपको बता दें सबसे पहले इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
  • आपको बता दें इसके आपको बता दें इसके लिए आपको यूीआईडीएआई UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको करेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा।
  • यहां आपको अपना रजिस्टर नंबर देना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालें।
  • इसे डालने के बाद लॉगइन होने के बाद होमपेज पर जाएं। इसके बाद यहां दिखने वाले प्रोसीड टू अपडेट आधार विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा।
  • यहां नाम बदलें। विकल्प को चुनें और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट स्कैन करके अटैच कर दें।
  • इसके बाद सबमिट करें और OTP सेंड करें। विकल्प को चुनें। फिर आपके मोबाइल नंबर ओटीपी OTP आएगा। उसे डालें। ओटीपी भरने के बाद आपका नाम बदलने का आवेदन सबमिट हो जाएगा।
Advertisment

Bansal News CBDT income tax department Aadhar card KYC business news in hindi business top 15 Aadhaar Pan Linking Deadline India latest news in Hindi aadhaar Personal finance news TDS आधार कार्ड pan card Pan-Aadhaar link aadhaar card aadhaar card news aadhaar card update UIDAI Pan Card number Aadhaar PAN Linking utility news in hindi PAN-Aadhaar Linking bansal vyapar news Google Trending News Aadhaar card misquoting Aadhaar card penalty bank savings account How important in KYC How to link PAN card to Aadhaar How to link Pan-Aadhaar Income tax section 272B Invalid Pan Card PAN e-KYC PAN-Aadhaar latest news today PAN-Aadhaar link deadline Pan-Aadhaar link last date PAN-Aadhaar Linking latest news PAN-Aadhaar news in Hindi Penalty on PAN-Aadhaar Tax deduction at source TDS on bank interest income Uses of Pan Card aadhaar pan linking status aadhaar pan linking steps aadhar pan linking Pan-Aadhar Linking Double Penalty : Aadhaar Card Update Details aadhaar card update information Aadhaar Card Update News aadhaar card update proof details Aadhar Card Updation Limit Address change in aadhar card Date of birth update in aadhar card Mobile Number update in aadhar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें