Advertisment

Aadhaar Card language update:अपने आधार कार्ड को कराना चाहते हैं लोकल भाषा में अपडेट, जानें क्या है प्रोसेस

अपने आधार कार्ड को कराना चाहते हैं लोकल भाषा में अपडेट, जानें क्या है प्रोसेस?..Aadhaar Card language update: Want to update your Aadhar card in local language, know what is the process neet

author-image
Bansal News
Aadhaar Card language update:अपने आधार कार्ड को कराना चाहते हैं लोकल भाषा में अपडेट, जानें क्या है प्रोसेस

Aadhaar Card language update: आज हर काम आधार कार्ड(Aadhaar Card) से होते हैं।राशन कार्ड से लेकर किसी भी  सरकारी योजना के लाभ तक आधार कार्ड ही काम आता है।ऐसे में इसमें लिखी गई भाषा काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।आपने देखा होगा कि,आधार कार्ड पर अक्सर नाम अंग्रेजी या हिंदी भाषा में अंकित होकर आता है। ऐसे में अगर आप अपने आधार कार्ड को रीजनल भाषा में अपडेट करना चाहते हैं, तो ये करना काफी आसान है। यूआईडीएआई आपको इसकी सुविधा देता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उस प्रोसेस के बारे में, जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड को अपनी रीजनल या लोकल भाषा में अपडेट कर सकते हैं।

Advertisment

पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान

यह प्रक्रिया करें फॉलो-

आधार कार्ड को अपने क्षेत्रीय भाषा में अपडेट करने के लिए आपको इस प्रक्रिया को अपनाना होगा-

-यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करना है।

-उसके बाद Aadhaar Service Section के विकल्प का चयन करें।

-यहां आपको अपने आधार के 12 अंकों वाले नंबर को दर्ज करना है।

-नेक्स्ट स्टेप पर कैप्चा कोड दर्ज करके आगे पूछी गई जरूरी जानकारी को दर्ज करना है।

-डिटेल्स फिल करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

-आपको उसे दर्ज करके Update Data Button पर क्लिक करना है।

-इसके अलावा अगर आप अपनी लोकल भाषा में अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको रीजनल भाषा के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

Advertisment

- भाषा के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद वेबसाइट पर उसी लैंग्वेज में डिटेल्स शो होने लगेंगी

precedent salary and allowances: भारत के राष्ट्रपति की कितनी है तनख्वाह,जानिए और भी बहुत कुछ

-इसके बाद सबमिट करें

सारांश

रीजनल भाषा से आशय ऐसी भाषा से है जो स्थानीय भाषा होती है।एक उदाहरण से इसे ऐसे समझते हैं जैसे कि आप गुजरात में हैं या आपके अपने गुजरात में हैं तो आपको वहां कि भाषा में आधार कार्ड रखना ज्यादा लाभकारी होगा।आपको बता दें भाषा में आपको अंग्रेजी के अलावा, हिंदी, मराठी, गुजराती, असमिया या दूसरी कई रीजनल भाषा के ऑप्शन मिलेंगे।इसमें चाही गई भाषा के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद वेबसाइट पर उसी लैंग्वेज में डिटेल्स शो होने लगेंगी। इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड को अपनी रीजनल भाषा में अपडेट करा सकते हैं। इसमें आपको किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे़गा। ये प्रक्रिया काफी आसान है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें

why Diamond city name is panna:जानिए डॉयमंड सिटी पन्ना के नाम के पीछे की हैरान करने वाली कहानी

biryani history: जानिए विदेश से भारत तक 'बिरयानी' कैसे पहुंची?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें