Advertisment

Aadhaar Bhuvan Portal : आधार कार्ड धारक पढ़ लें ये खबर, सरकार ने शुरू की बड़ी सुविधा, ऐसे मिलेगा फायदा

author-image
Preeti Dwivedi
Aadhaar Bhuvan Portal : आधार कार्ड धारक पढ़ लें ये खबर, सरकार ने शुरू की बड़ी सुविधा, ऐसे मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। Aadhaar Bhuvan Portal:आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज हो गया है जिसके बिना सारे काम अधूरे माने गए हैं। यही कारण है कि सरकार इसे लेकर नई—नई सुविधाएं और योजनाएं ला रही है। इसी के चलते सरकार ने एक नई सुविधा आधार कार्ड को लेकर शुरू की है। Aadhaar Kendra: जी हां इसमें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने भारत अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ साझेदारी में एक नया पोर्टल बनाया है। जिसका नाम है आधार भुवन पोर्टल (Aadhaar Bhuvan Portal)। आपको बता दें इसे हाल ही में लॉन्च किया गया। इस पोर्टल की खास बात ये है कि ये पोर्टल आधार धारकों को अपने स्थान के पास आधार केंद्रों की पहचान करने की अनुमति देता है।

Advertisment

इसलिए बनाया गया पोर्टल —
आपको बता दें ये जो पोर्टल बनाया गया है इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने भारत अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (NRSC) के साथ मिलकर बनाया है। जिसे आधार भुवन पोर्टल (Aadhaar Bhuvan Portal) नाम दिया गया है। हाल ही में लॉन्च किया गया यह पोर्टल आधार धारकों को अपने स्थान के पास आधार केंद्रों की पहचान करने की अनुमति देता है।

नई सुविधा —
आपको बता दें इस पोर्टल का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इससे आधार कार्ड धारकों अपने निकटतम आधार केंद्रों का पता बड़ी आसानी से लगा सकते हैं। इसका उद्देश्य आधार कार्ड धारक को डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुविधा प्रदान कराना है तो भी पूरे प्रमाणीकरण के साथ।

भुवन आधार पोर्टल के फायदे —

  • आधार केंद्र का पूरा पता खोज सकते हैं।
  • आधार सेवा केंद्र और आपके स्थान के बीच की दूरी के बारे में भी जानकारी देता है।
  • इससे आपको अपने पिन कोड के साथ एक नामांकन केंद्र का पता लगाने की अनुमति देती है।
  • इस पोर्टल में आपको एक राज्यवार आधार सेवा केंद्र का विकल्प मिलता है। जिसमें अपने राज्य के सभी आधार सेवा केंद्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Advertisment

ऐसे मिलेगा लाभ, ये है प्रोसेस —

  • आपको बता दें अगर आप भी इस पोर्टल के द्वारा आधार सेवा केंद्र का पता लगाना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बेहद आसान हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं।
  • भुवन आधार पोर्टल आपको तीन अलग-अलग विकल्पों की मदद से आधार सेवा केंद्र का पता लगाने की अनुमति देता है।
  • इनमें से किसी भी विकल्प का आप चयन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको आधार सेवा केंद्र के नाम से खोजना होगा।
  • पिन कोड द्वारा खोजें।
  • राज्यवार आधार सेवा केंद्र।

आधार कार्ड aadhaar card isro news aadhar card status e aadhar card इसरो Aadhaar Bhuvan Portal : aadhaar card check aadhaar card download aadhaar card link with mobile number download aadhar card pdf isro bhuvan isro chairman isro full form isro login isro recruitment isro upsc isro wikipedia my aadhaar आधार कार्ड डाउनलोड आधार केंद्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें