हाइलाइट्स
-
मंत्री के भतीजे को ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे रुपए
-
66 हजार रुपए नहीं देने की बात कह रहा युवक
-
ठेकेदारी के लेनदेन का है दोनों के बीच का मामला
Damoh News: दमोह में एक युवक को मंत्री का भतीजा धमका रहा था। इससे परेशान होकर युवक ने पशुपालन मंत्री के बंगले के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की।
इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने लेकर गई।
युवक से पूछताछ की गई तो युवक (Damoh News) ने बताया कि पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल का भतीजा उसे धमका रहा है।
इससे वह परेशान हो गया है। इस संबंध में मंत्री का कहना है कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
रुपए नहीं लौटा रहा मंत्री का भतीजा
युवक ने बताया कि उसका नाम लखन गडरिया है। वह पथरिया (Damoh News) विधानसभा क्षेत्र के सीता नगर का रहने वाला है।
उसका आरोप है कि मंत्री के साले के बेटे नितेश पटेल को उसने फोन-पे पर ऑनलाइन तीन बार में 30 हजार रुपए और 6-6 हजार रुपए मिलाकर कुल 66 हजार रुपए दिए थे।
जब युवक मंत्री के भतीजे से ये रुपए मांग रहा है तो वह युवक को धमका रहा है। इससे युवक परेशान हो गया है।
कोई रास्ता नहीं बचा तो लिया फैसला
युवका का आरोप है कि जब भी वह अपने रुपए मांगता है तो मंत्री (Damoh News) का भतीजा नितेश पटेल उसे धमकाता है।
वह अपने फूफा के मंत्री होने की धौंस देता है और कहता है कि मेरे फूफा जी मंत्री हैं पूरे प्रदेश में मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
इसी बात से दुखी युवक ने मंत्री के बंगले के सामने आत्मदाह करने का फैसला किया।
पूछताछ की जा रही है
कोतवाली थाना (Damoh News) प्रभारी ने बताया कि युवक आत्मदाह की कोशिश कर रहा था। इसकी सूचना मिली थी।
हमने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। युवक से पूछताछ की जा रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: सागर में BJP नेता के अवैध निर्माण पर चला Bulldozer, किसान का किया था मर्डर; जानें क्या है मामला
पार्टनरशिप के लेनदेन का मामला: मंत्री
इस मामले में राज्य मंत्री (Damoh News) लखन पटेल ने कहा कि मुझे नहीं पता चला कि ये पूरा घटनाक्रम हुआ है। सोशल मीडिया से इसकी जानकारी मिली।
जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक और नितेश पटेल दोनों कटनी में ठेकेदारी करते थे। दोनों के बीच भुगतान को लेकर लेनदेन का मामला है।
लखन ने नितेश को एक लाख रुपए चेक भी दिया है। नितेश मेरा करीबी रिश्तेदार नहीं है, समाज के नाते रिश्ता जरूर है। दोनों मेरे क्षेत्र के हैं, इसलिए दोनों को जानता हूं।