कहते हैं शादी दो दिलों का मेल होता है, लेकिन क्या हो अगर किसी का एक नहीं, बल्कि दो लोगों पर दिल आ जाए और वह दोनों से ही शादी करने की ठान ले…बात अजीब लग रही होगी पर ये सच है…जी हां, यह अनोखी कहानी तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद में देखने मिली, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी…बताया जा रहा है कि सूर्यदेव को गांव में रहने वाली झलकारी देवी और लाल देवी से प्यार हो गया था, जिसके बाद तीनों ने मिलकर साथ रहने का फैसला किया. पहले तो गांव के बुजुर्ग इस फैसले के खिलाफ थे, लेकिन बाद में वे भी इसके लिए राजी हो गए…सबसे ज्यादा लोगों को तब हैरानी हुई जब सूर्यदेव ने शादी के कार्ड छपवाए और उनमें दो दुल्हनों के नाम लिखे थे…गांववालों को यकीन नहीं हुआ कि यह शादी सच में होने वाली है. लेकिन जब शादी का दिन आया, तो पूरे रीति-रिवाज के साथ यह अनोखा विवाह संपन्न हुआ….हिंदू विवाह अधिनियम के तहत भारत में एक से अधिक शादी करना अवैध है, फिर भी इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं…शादी का वीडियो भी वायरल हो रहा है…