ट्रेन से कटकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत -

ट्रेन से कटकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत

शाहजहांपुर (उप्र) पांच जनवरी (भाषा) जिले में ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंटे युवक की 14 घंटे जीवित रहने के बाद सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई ।

राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा पांडे त्रिपाठी ने बताया कि उनके यहां ट्रेन से दो हिस्सों में कटे युवक हर्षवर्धन (26) को सोमवार को ट्रामा सेंटर लाया गया था जिसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई थी और उसका शरीर रीड की हड्डी से 10 सेंटीमीटर नीचे से दो हिस्सों में कटकर अलग हो गया था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद तत्काल ही डाक्टरों का एक दल उसके उपचार में लगा हुआ था लेकिन सुबह 10 बजे हुई घटना के बाद सोमवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर उसकी मृत्यु हो गई।

डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि हर्षवर्धन के शरीर में खून की कमी हो गई थी, ऐसे में उसे रक्त लगातार चढ़ाया जा रहा था इसके बाद शरीर के कई अंगों में रक्त में रुकावट आनी शुरू हो गई जिसके चलते युवक ‘शॉक’ में आ गया जिससे उसे बचाया नहीं जा सका।

पुलिस के मुताबिक थाना रोजा अंतर्गत हथोड़ा गांव में रहने वाला युवक हर्षवर्धन सोमवार सुबह किसी बात के चलते आत्महत्या करने के इरादे से स्टेडियम के पीछे रेल की पटरी पर लेट गया और उसके शरीर से पूरी ट्रेन गुजर गई थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आत्महत्या के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है।

भाषा सं. जफर प्रशांत

प्रशांत

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password