मैगी खाने के बाद बिगड़ी सेहत: हॉस्पिटल में 25 साल के युवक ने तोड़ा दम, पिता बोले-उल्टी करने के बाद बेहोश हुआ

MP Maggi Food Poisoning Case: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक के परिजनों की मानें तो युवक ने मौत

MP Maggi Food Poisoning Case

MP Maggi Food Poisoning Case

MP Maggi Food Poisoning Case: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक के परिजनों की मानें तो युवक ने मौत से पहले मैगी खाई थी।

जिससे बाद ऐसा माना जा रहा है कि उसे फूड पॉइजनिंग हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मौत की वास्तविक वजह जानने के लिए पुलिस और परिवार जन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

परिजनों ने दावा किया है कि अगर पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह भोजन में शामिल मैगी पाई जाती है तो वे संबंधित कम्पनी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पिता ने दी जानकारी

मृतक का परिवार राघौगढ़ का रहने वाला है। उसके पिता ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुरुवार रात हेमंत ने राते के खाने में रोटी-सब्जी के साथ भारी मात्रा में मैगी भी खाई थी।

इसके बाद हम सभी लोग सो गए थे। रात करीब 2 बजे वह पानी पीने उठा और अचानक उसे उल्टी होने लगी। वह बेहोश हो गया। हम उसे गुना जिला अस्पताल ले आए।

publive-image

परिवार का कहना है कि मैगी से गई जान

पिता ने बताया है कि वह घर में महीनेभर का राशन इकट्‌ठा लेकर आते हैं। 15 दिन पहले ही सामान में मैगी का पैकेट भी लाए थे। इसकी क्वालिटी खराब रही होगी।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद वजह साफ हो जाएगी। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह मैगी पाई जाती है, तो संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पीएम के बाद आएगी सही रिपोर्ट- डॉक्‍टर

मृतक हेमंत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. ने बताया है कि शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका लग रही है। डॉक्‍टर ने बताया कि विसरा लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है।

रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। फूड पॉइजनिंग के दौरान मरीज को लगातार उल्टी-दस्त हों, तो उसे अटैक की आशंका भी रहती है। पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण सामने आ जाएगा।

यह भी पढ़ें- अपनी आंखों से इतनी दूर रखें Smartphone: ज्‍यादा पास रखने से होगा नुकसान, जानें क्‍या हैं कारण, ऐसे रखें खुद को सेफ  MP Maggi Food Poisoning Case

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article