Breaking News: ट्रेन की चपेट में आए युवक-युवती, एक की मौके पर मौत, एक ही हालत गंभीर...

Breaking News: ट्रेन की चपेट में आए युवक-युवती, एक की मौके पर मौत, एक ही हालत गंभीर…

रायगढ़। कोरोना महामारी का कहर थमते ही देश पटरी पर लौट रहा है। जहां लोग अब घरों से बाहर निकल रहे हैं, वहीं लोग हादसों की चपेट में आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां एक युवक और युवती दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। युवक की ट्रेन से कटने पर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवती गंभीर रूप से घायल पाई गई। युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि रायगढ़ के पास ट्रेन की पटरियों पर कुछ लोगों को युवक ट्रेन से कटा हुआ मिला। इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं युवती गंभीर रूप से घायल थी। इसके बाद पुलिस ने युवती तो तत्काल प्रभाव से अस्पताल रवाना किया।

युवक का पोस्टमार्टम
वहीं युवक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पता भेजा गया है। युवती से अभी पुलिस की बात नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि अभी तक हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या या फिर हादसे जैसा लग रहा है। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवती को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। युवती के होश में आने के बाद ही मामले में कुछ खुलासा हो सकेगा। वहीं युवक की भी पहचान की भी तलाश की जा रही है। रायगढ़ पुलिस ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password