फरीदाबाद, 30 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन से हरियाणा के फरीदाबाद लौटी एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजेश श्योकंद ने बताया कि महिला में कोरोना वायरस के नये स्वरूप (स्ट्रेन) का पता लगाने के लिए उसके नमूने को दिल्ली स्थित जीनोम प्रयोगशाला भेजा गया है।
डा. श्योकंद ने बताया कि महिला छह दिसंबर को फरीदाबाद लौटी थी। उन्होंने बताया कि उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और फिर से जांच कराने में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन से 185 लोग लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग इनमें से 108 लोगों तक ही पहुंच सका है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। अधिकतर लोगों ने अपने निवास और मोबाइल नंबर की गलत जानकारी दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणदीप पूनिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ पुलिस की मदद लेगा और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अपनी सही जानकारी दें और कोरोना जांच में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।
भाषा सं देवेंद्र
देवेंद्र