ग्वालियर: मुकेश अंबानी को धमकी अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी से निकला धमकी भरा लेटर 100 रुपए के स्टांप लिखी मिली धमकी स्टांप पर लिखा – ‘मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरुभाई अंबानी’ मनोज शर्मा के नाम का है स्टांप मनोज शर्मा पर पहले से दर्ज है एक दर्जन से ज्यादा मामले पुलिसकर्मी से पिस्टल लूट, ADM की हत्या की कोशिश के मामले.