Ambikapur News: पटकुरा पहुंचा 14 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत ग्राम पटकुरा के जंगल 14 हाथियों का दल पहुंच गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है

Ambikapur News: पटकुरा पहुंचा 14 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

अम्बिकापुर: वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत ग्राम पटकुरा के जंगल में 14 हाथियों का दल पहुंच गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वन अमला ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही हाथियों से बचने की अपील कर रहा हैं।

ग्रामीणों में डर का माहौल

यह 14 हाथियों का दल के द्वारा मचाए जा रहे  उत्पात से ग्रामीणों में डर का माहौल हैं। लोग अपने आप को बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो अपने घर को छोड़कर दूसरी जगह पर शरण लेकर रूके हुए हैं। हाथियों के खौफ से लोग इस कदर डरे हुए हैं कि वह अपनी रातों की नींद खराब कर रात भर जाग रहे हैं।

वन विभाग कर रहा निगरानी

हाथियों के आंतक से परेशान ग्रामीणों की सहायता के लिए वन अमला मौके पर मौजूद हैं। वहीं वन विभाग के सिपाही अब हाथियों की निगरानी भी कर रहे हैं। ताकि जल्द ही हालात सामान्य हो जाए। बता दें कि, राज्य के कई क्षेत्रों में इस समय हाथियों का उत्पात देखा जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article