नागपुर में आपातकालीन स्थिति में उतरे विमान में यात्रा कर रही बीमार बच्ची की अस्पताल में हुई मौत

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नागपुर, 19 जनवरी (भाषा) लखनऊ से मुंबई जा रहे एक विमान को मंगलवार की सुबह नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरना पड़ा जिसके बाद उसमें यात्रा कर रही आठ वर्षीय एक बीमार बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

बच्ची अपने माता पिता के साथ विमान में यात्रा कर रही थी।

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोनेगांव थाने के अधिकारियों ने कहा कि बच्ची उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के सहेरिखास गांव की रहने वाली थी और उसे उपचार के लिए लखनऊ से मुंबई ले जाया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गई और विमान को यहां बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया।

अधिकारियों ने कहा कि बच्ची को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

भाषा यश वैभव

वैभव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article