हाइलाइट्स
-
लखनऊ के स्कूल में बड़ी घोषणा
-
20 मई को माता-पिता डालें वोट
-
बच्चों को मिलेंगे 10 मार्क्स ज्यादा
-
कर्मचारियों को एक दिन का एक्स्ट्रा वेतन
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए चार चरण में मतदान हो चुका है। अब 20 मई को 5वें चरण की वोटिंग होनी है। इसी बीच एक स्कूल की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है।
इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को 10 मार्क्स एक्स्ट्रा दिए जाएंगे, अगर उनके माता-पिता मतदान (Lok Sabha Election 2024) करने जाएंगे। इसके अलावा स्कूल के कर्मचारियों को वोट करने पर एक दिन की अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी।
इस स्कूल ने की घोषणा
बता दें कि मताधिकार (Lok Sabha Election 2024) को लेकर जागरूक करने को लेकर एक घोषणा उप्र के लखनऊ के सेंट जोसेफ कॉलेज में की गई है।
कैसे मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स?
सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अग्रवाल ने कहा कि स्कूल की तरफ से दिए जाने वाले 10 अतिरिक्त अंक एक ही विषय या फिर सभी विषयों में मिलाकर दिए जा सकते हैं।
बता दें कि ये 10 नंबर लिखित परीक्षा में नहीं, बल्कि प्रोजेक्ट वर्क या इंटरनल असेसमेंट में जोड़े जाएंगे। इन नंबर्स को फाइनल रिजल्ट में ऐड किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने ये फैसला लखनऊ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को देखते हुए लिया है।
20 मई को मतदान
लखनऊ में 20 मई को 5वें चरण के तहत वोटिंग होगी। बता दें कि देश में 5वें चरण के तहत कुल 49 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर वोटिंग होनी है।
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal: मालीवाल के खिलाफ बिभव कुमार ने दर्ज कराई FIR, स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट समेत एक और वीडियो आया सामने
Patanjali Products: पतंजलि की दवाईयों पर लगा बैन हटा, जानें सरकार ने क्यों लगाई अपने आदेश पर रोक?