भीषण गर्मी में जब इंसान ठंडी छांव ढूंढता है, तो जंगल के राजा—टाइगर्स भी अपने तरीके से राहत पाते हैं। मध्यप्रदेश के पेंच नेशनल पार्क से एक दुर्लभ और शानदार दृश्य सामने आया, जहां कालापहाड़ फेम टाइगर अपने तीन शावकों के साथ पानी पीते हुए नजर आए। चार बाघों का एक साथ पानी पीना, वो भी एक ही फ्रेम में, ऐसा नज़ारा देखना एक अद्भुत अनुभव है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आप भी देखें….