अहमदाबाद प्लेन क्रैश का एक नया वीडियो सामने आया है, जो हादसे के दर्दनाक पल दिखाता है…वीडियो में सबसे पहले दिखते हैं विश्वास कुमार रमेश, जो इस भयानक दुर्घटना के इकलौते सर्वाइवर हैं। वो खून से सने कपड़ों में, हाथ में मोबाइल पकड़े हुए मलबे से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं…चलने में लड़खड़ा रहे हैं, लेकिन होश में हैं…वीडियो में ही एक महिला की चीख भी सुनाई दे रही है… वो अपने बच्चे को पुकार रही है, वही बच्चा जो इस हादसे में जान गंवा बैठा…बताया जा रहा है कि ये वही महिला है, जो आग की लपटों के बीच अपने बच्चे को बचाने के लिए दौड़ती दिखाई दी थी…इस हादसे ने देशभर में हर किसी को झकझोंर कर रख दिया है…