Guna News: गुना से आरोन जा रही बस में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई बस

Guna News: गुना से आरोन की ओर जा रही एक बस में आज रात 9 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई।

Guna News: गुना से आरोन जा रही बस में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई बस

Guna News: गुना से आरोन की ओर जा रही एक बस में आज रात 9 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई। बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी। घटना की वजह बस और डंपर के बीच टक्कर को बताया जा रहा है।

बस जलकर हुई खाक

इस हादसे में 9 यात्री झुलस गए हैं। गुना कलेक्टर और SP घटनास्थल पर मौजूद हैं। SP विजय खत्री ने 4 लोगों के जलने की खबर दी है।

गुना से आरोन की ओर जा रही सिकरवार बस में बुधवार रात करीब 9 बजे डंपर ने टक्कर मार दी। इसके बाद बस में आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी की बस जलकर खाक हो गई। जिसमें लगभग 6  लोगों के जलने की सूचना है। हालांकि, जिला अस्पताल में एक शख्स की मौत की जानकारी है।

6 लोगों की जलने की खबर

रोज की तरह 32 सीटर सिकरवार बस आज रात 9 बजे गुना से आरोन जा रही थी। बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार थे। बस जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर घूम घाटी पर पहुंची ही थी कि इस बीच बस की एक डंपर से टक्कर हो गई।

इसके बाद बस घाटी से टकराई और उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की जलने और एक की मौत होने की सूचना है।

इधर हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर तरुण राठी और एसपी विजय खत्री मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस और दूसरे वाहनों से तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।

ये भी पढ़ें: 

Amrit Bharat Train: जल्द लॉन्च होगी अमृत भारत ट्रेन, एक से बढ़कर एक खासियत; रह जाएंगे दंग

MP NEWS: एमपी कांग्रेस में मैराथन बैठक जारी, कार्यकारिणी भंग होने के बाद आज फिर होगी बैठक

MPPSC Result: किसान परिवार में जन्मे, गांव के स्कूल से पढ़े, अब महज 25 की उम्र में DSP बने आशुतोष त्यागी

CG News: छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदी के लक्ष्य से कोसों दूर, बढ़ सकती है तारीख

CG Raipur News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने CM साय को किया फोन, ग्रामीण नहीं चाहते नई खदानें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article