बच्ची के साथ दुष्कर्म के जुर्म में व्यक्ति को उम्रकैद की सजा

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

कोटा (राजस्थान) ,16 जनवरी (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ जिले की एक अदालत ने एक व्यक्ति को साढ़े तीन साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के जुर्म में प्राकृतिक तरीके से मौत होने तक उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

सरकारी वकील लालचंद मीणा ने बताया कि बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अदालत क्रमांक-2 ने अक्टूबर 2018 में बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी जानकीलाल लोढ़ा (40) पर बीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

मीणा ने बताया कि लोढ़ा बरन जिले के एक गांव का रहने वाला था और वह बच्ची को उस वक्त बहला फुसला कर ले गया था जब वह अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। उन्होंने बताया कि बाद में वह बच्ची को उसी हालत में छोड़ कर फरार हो गया था।

उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मनहोरे थाना पुलिस में मामला दर्ज किया गया था।

मामले की सुनवाई के दौरान कम से कम 15 गवाहों के बयान दर्ज किए गए और अदालत के समक्ष 21 दस्तावेज पेश किए गए।

भाषा शोभना उमा

उमा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article