रात 10 बजे सरेआम युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रात 10 बजे सरेआम युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल: ऐशबाग बाग में एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान आशीष जैन के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या उसके ही साथी ने  किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

publive-image

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बृजमोहन ऐशबाग में डेयरी चलाता है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसने यह डेयरी आशीष जैन से ली थी। आरोपी अनुसार बुधवार की रात आशीष शराब की नशे में धुत उसके डेयरी पर पहुंचा और इसे परेशान करने लगा। जिससे कारण गुस्से में आकर उसने उसपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के घाव गहरे होने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे डर कर वह मौके से भाग निकला।घटना की जानकारी लोगों ने फोनकर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

गुस्से में आरोपी ने चाकू से किया वार

मामला रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। आरोपी का कहना है कि बुधवार रात  करीब 10 बजे  आशीष डेयरी पर आया और बहस करने लगा। देखते ही देखते उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने के बाद भी वह नहीं माना जिसके कारण गुस्से में  उसने चाकू से वार कर दिया। जैसे ही आशीष जख्मी होकर जमीन पर गिरा आरोपी मौके से फरार हो गया।  हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपी को अपने गिरफ्त में ले लिया। अभी फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article