Breaking News: हादसों की जद में मप्र: छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार बस पलटी, 2 लोगों की मौके पर मौत, 27 यात्री गंभीर घायल

Breaking News: हादसों की जद में मप्र: छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार बस पलटी, 2 लोगों की मौके पर मौत, 27 यात्री गंभीर घायल, देखें वीडियो

छिंदवाड़ा। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बस पलटने की खबरें सामने आ रहीं हैं। सीधी में भीषण बस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। इसके बाद भी प्रदेश से लगातार बसों के पटलने की खबरें आई थीं। अब एक औप भयानक बस हादसा प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। साथ ही कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए छिंदवाड़ा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वर्मा ट्रेवल की बस गुरुवार को शाम 7.30 बजे बालाघाट से इंदौर के लिए निकली थी। बस जैसे ही बैतूल-छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम मैनीखापा से गुजरी तो तेज रफ्तार के कारण एक पुलिया से टकरा गई। बस तेज रफ्तार में होने के कारण वहीं पलट गई। वहां बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों को अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक हादसे में नंदनी (22) फैजल खान निवासी भोपाल एवं रुपाली (32) पति आशीष असाठी निवासी बालाघाट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 27 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य यात्रियों की मामूली चोटें आईं हैं।

विंध्य में लगातार घट रहे सड़क हादसे
बता दें कि विंध्य क्षेत्र में बस हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे को अभी एक महीने भी नहीं हुआ था और सतना में एक और सवारियों से भरी बस पलट गई थी। इस हादसे में एक की मौत हो गई थी। वहीं 36 यात्री घायल हो गए थे। यह हादसा सतना के अमदरा के पास रैगवा क्षेत्र में हुआ था। दरअसल मां शारदा ट्रेवल्स की गोल्डन क्वीन बस क्रमांक एमपी 19 पी 6090 रीवा के हनुमना से नागपुर की तरफ जा रही थी।

इसी दौरान बस नेशनल हाइवे पर जैसे ही रैगवा के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार बाइक सामने आ गई। बस ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की तो यात्रियों से बस पर कंट्रोल खो दिया और बस पलट गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर चलती बस से कूदकर भाग गया। हादसे के बाद वहां चीखपुकार मच गई। कई यात्री बस से उछलकर दूर खेत में जा गिरे। वहीं कई बस में दबकर बुरी तरह घायल हो गए थे। अब गुरुवार देर रात एक बार फिर बस पलटने की खबर आई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password