कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर गई की जान, दिमाग तक कैसे पहुंचता है रेबीज का वायरस?

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी, जो राज्य स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके थे और प्रो कबड्डी लीग की तैयारी कर रहे थे, उनकी मौत रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी से हो गई। यह बीमारी उन्हें एक पिल्ले के काटने से हुई थी।

रेबीज एक वायरल बीमारी है जो मुख्य रूप से संक्रमित जानवरों के काटने से फैलती है। इसका वायरस नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है और सीधे दिमाग तक पहुंचकर सूजन पैदा करता है। इसके कारण इंसान को लकवा, कोमा और अंत में मौत हो सकती है। WHO के मुताबिक, हर साल दुनियाभर में 26,000 से 59,000 लोग रेबीज से मरते हैं, जिनमें ज्यादातर मामले एशिया और अफ्रीका से होते हैं। रेबीज का कोई इलाज नहीं है, लेकिन अगर समय पर टीका लग जाए तो 100% बचाव संभव है। अगर किसी भी जानवर, खासकर कुत्ते या बिल्ली के काटने, खरोंचने या चाटने से चोट लगे, तो तुरंत- घाव को साबुन और पानी से धोएं,पास के अस्पताल में जाकर एंटी रेबीज टीका लगवाएं,और डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article