Fire in Mandla: खिलौने से भरी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, आग पर पाया गया काबू

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में अजानिया चौकी के पास स्थित दुकान में भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखे लाखों के खिलौने व अन्य सामान जलकर खाक हो गए। अंत में फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।आज सुबह अचानक अज्ञात कारणों के चलते एक खिलौना और गिफ़्ट की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखें लाखों का सामान आग के हवाले हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बाबा साईं खिलौना एवं गिफ्ट में आग लगने से दुकान में रखे समान के साथ साथ दुकान भी खाक हो गई।आसपास के लोगों ने आग बुझाने के लिए अंजनिया पुलिस को सूचना दी और तत्काल पुलिस मौक़े पहुंची। पुलिस के द्वारा फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग बुझाने का काम किया गया। जानकारी के अनुसार दुकान का मालिक निजी कारणों से नागपुर गया हुआ था। वहीं आग लगने की जानकारी दुकान मालिक के परिजनों को दी गई और आग पर पाया गया काबू। आग लगने से दुकान में रखे लाखों का सामान का नुकसान हो चुका है।