क्या आपने कभी भगवान श्री कृष्ण को मूंछों के साथ देखा है….जी हां… अद्भुत और निराले ‘मूंछों वाले कृष्ण’…इंदौर से करीब 80 किलोमीटर और उज्जैन से महज़ 40 किलोमीटर दूर गिरोता गांव में भगवान श्री कृष्ण का एक अनोखा और प्राचीन मंदिर है… जहां कृष्ण भगवान मूंछों के साथ विराजमान हैं। इसी वजह से लोग इन्हें ‘मूंछों वाले कृष्णा’ के नाम से जानते हैं। कहते हैं, ये मूर्ति सदियों पुरानी है। जन्माष्टमी पर दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं… मेला लगता है…पहले मंदिर लकड़ी का बना था। समय के साथ इसका स्वरूप बदला, लेकिन आस्था जस की तस रही। पहले यहां फाटक और ताले लगाकर चोरों और जानवरों को गांव में घुसने से रोका जाता था।कहा जाता है, कई साल पहले गांव में भयानक आग लगी थी… सारे घर जलकर राख हो गए थे, लेकिन यह मंदिर वैसा ही सुरक्षित खड़ा रहा।गंभीर नदी के पास होने के कारण, यह मंदिर गांव का एकमात्र रास्ता भी है… यहां से होकर ही राहगीर गुजरते हैं..गिरोता का यह मंदिर सिर्फ़ श्रद्धा का केंद्र नहीं, बल्कि इतिहास और चमत्कार का गवाह भी है… और मूंछों वाले कृष्ण… आज भी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी कर रहे हैं।