बनारसी साड़ियों पर वीरता की झलक, कारीगरों ने बनाई ऑपरेशन सिंदूर पर साड़ी, देखें वीडियो
ऑपरेशन सिंदूर का असर अब बनारस की गलियों और बाजारों में भी नजर आने लगा है.. वाराणसी की प्रसिद्ध बनारसी साड़ियों पर इस सैन्य अभियान की थीम आधारित डिजाइन तैयार की गई है.. जो जमकर वायरल हो रही है.. साड़ी कारोबारियों ने भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने के मकसद से साड़ियों पर थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रतीकों को दर्शाया है.. इन साड़ियों में ब्रह्मोस मिसाइल, एस-400 डिफेंस सिस्टम, युद्धपोत और लड़ाकू विमानों के चित्र भी उकेरे गए हैं.. कारीगरों का कहना है कि, उन्होंने यह साड़ी ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर तैयार की है.. हम चाहते हैं कि, इन साड़ियों के जरिए से यह संदेश जाए कि पूरा देश अपने सैनिकों के साथ खड़ा है.. साड़ी कारोबारी इस साड़ी को कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को गिफ्ट करना चाहते हैं.. आपको बता दें कि, इन दोनों वीरांगनाओं ने ही ऑपरेशन सिंदूर के बारे में देश को जानकारी दी थी..