प्रयागराज में जारी भव्य महाकुंभ स्नान के लिए दुनियाभर से लोगों की भीड़ पहुंच रही है। कुंभ स्नान के दौरान ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जानकारियों के मुताबिक गंगा स्नान के दौरान एक युवती अचानक बेहोश हो गई। उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया , जहां एक्सपर्ट ने बेहोशी के लिए हाइपोथर्मिया नामक समस्या को कारण बताया। हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं, हाइपोथर्मिया एक खतरनाक स्थिति है। शरीर का तापमान बहुत अधिक कम हो जाने के कारण ये दिक्कत होती है, सर्दियों के दौरान ठंडे पानी में स्नान के कारण हाइपोथर्मिया होने का खतरा काफी अधिक देखा जाता रहा है। हाइपोथर्मिया के कारण श्वसन तंत्र के फेल होने का भी खतरा रहता है इसलिए सभी लोगों को बचाव को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है।शरीर का तापमान बहुत कम हो जाने के कारण कंपकंपी, ठंड के कारण बोलने में कठिनाई, सुस्ती और थकान महसूस होने, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई की दिक्कत होती है।