Fire in Maharashtra: उपनगरीय इलाके ठाणे में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, 12 दमकल गाड़ियां स्पॉट पर जुटीं

ठाणे। (भाष) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक (Fire in Maharashtra)आवासीय इमारत के बिजली के मीटर वाले कक्ष में सोमवार देर रात आग लग गई। नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि घटना में कम से कम 32 मीटर जलकर खाक हो गए। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि काल्वा इलाके में एक आवासीय इमारत में देर रात करीब पौने दो बजे बिजली के मीटर वाले कक्ष में आग लग गई।
#WATCH महाराष्ट्र: ठाणे ज़िले के आसनगांव में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई, दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद। pic.twitter.com/T1d8ev5i07
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2021
दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा (Fire in Maharashtra)गया और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ काई हताहत नहीं हुआ है। कम से कम 32 मीटर जलकर खाक हो गए। आग लगने की वजह से इमारत में बिजली सेवाएं बाधित हुई हैं।’’ उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति कम्पनी के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।