Bhopal में नशे में धुत युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, करने लगा पुश अप्स; Video
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला देखने को मिला, जिसका वीडियो भी सामने आया है…यहां भारत टॉकीज चौराहे के पास एक नशे में धुत युवक एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया…यही नहीं वो टावर के टॉप पर चढ़कर पुश अप्स भी करते नजर आ रहा है…ये मामला सोमवार सुबह का है …बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था…हालांकि, कुछ देर तक नाटक करने तक वह खुद वहां से उतर गया,,,आस-पास के लोगों का कहना है ये युवक पहले भी ऐसा कर चुका है…