शराब के नशे में सांड के सामने आया शख्स, जानें फिर क्या हुआ ?
आमतौर पर लंबे समय तक शराब पीना, जानलेवा माना जाता है.. लेकिन कभी-कभी शराब, बैठे-बिठाए ही मौत की वजह बन जाती है.. मामला जबलपुर का है.. जहां एक भाईसाहब, शराब के नशे में इतने धुत्त थे.. कि सांड से ही जा भिड़े.. युवक को न जाने क्या सूझी… कि सांड के एकदम करीब पहुंच गया.. जाहिर तौर पर सांड को इतनी करीबी हजम नहीं हुई… सांड ने आव देखा न ताव.. और युवक को हवा में उछाल दिया..