KBC 17 के मंच पर Amitabh Bachchan संग बच्चे ने की 'बदतमीजी', भड़के बिग बी के फैंस!

KBC 17 के मंच पर Amitabh Bachchan संग बच्चे ने की 'बदतमीजी', भड़के बिग बी के फैंस!

टीवी का सबसे फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ऑडियंस का हमेशा से फेवरेट शो रहा है... वहीं हाल ही का एपिसोड काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आए एक बच्चे की हरकत से सोशल मीडिया यूजर्स काफी खफा हो गए... दरअसल हाल के एपिसोड में कौन बनेगा करोड़पति 17 के शो पर गुजरात के एक स्टूडेंट इशित हॉट सीट पर बैठे. हॉट पर पहुंचने के बाद से इशित काफी एक्साइटेड दिखे. उनकी एक्साइटमेंट देख जनता को पहले लगा कि बच्चा काफी टैलेंटेड हैं. लेकिन जैसे ही गेम शुरू हुआ. बच्चे ने जो हरकतें की वो अब वायरल है...वहीं सोशल मीडिया पर बच्चे की इस हरकत से नेटिजन्स काफी नाराज दिखे...हर कोई बच्चे के संस्कार को लेकर बात करने लगा...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article