आइजोल, 11 जनवरी (भाषा) मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 का एक मामला सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,293 हो गयी है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
अधिकारी ने बताया कि मरीज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान है जो हाल में असम से लौटा था। जवान को राज्य में पहुंचने के बाद से ही पृथक-वास में रखा गया है। उसमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था।
उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 92 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 4,192 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
Advertisements
अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में कोविड-19 से अब तक नौ लोगों की मौत हुई है और अब तक 1,87,079 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में संक्रमण दर 2.29 प्रतिशत है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश