Delhi News: दिल्ली में 20 करोड़ की हुई बड़ी चोरी, इस तरह से साफ कर गए पूरी दुकान

द‍िल्‍ली के साउथ ईस्‍ट ज‍िला अंतर्गत जंगपुरा के भोगल इलाके में अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम पर धावा बोलकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

Delhi News: दिल्ली में 20 करोड़ की हुई बड़ी चोरी, इस तरह से साफ कर गए पूरी दुकान

Delhi Jewellery Shop Loot:  द‍िल्‍ली के साउथ ईस्‍ट ज‍िला अंतर्गत जंगपुरा के भोगल (Bhogal) इलाके में अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम पर धावा बोलकर तकरीबन 20 करोड़ से ज्यादा के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। हालांक‍ि ज्‍वेलरी शोरूम (Jewelry Showroom Robbery) के मालिक संजय जैन का दावा है कि उनकी दुकान से बदमाश 25 करोड़ का सामान लेकर फरार हो गए हैं। यह चोरी भोगल के सबसे बड़े ज्‍वेलरी शोरूम उमराव ज्वेलर्स में हुई है।

जानकारी के मुताब‍िक

दिल्ली के भोगल इलाके में उमराव ज्‍वेलर्स के नाम से बड़ा शोरूम है। इस शोरूम में अज्ञात बदमाशों द्वारा 25 करोड़ रुपये की ज्‍वेलरी पर हाथ साफ कर जाने का मामला सामने आया है। शोरूम के मालिक संजय जैन का दावा है कि उनकी दुकान से बदमाश 25 करोड़ का सामान लेकर उड़ गए हैं। आज सुबह जब 10 बजे के आसपास शोरूम का शटर खोला गया तो इसको देखकर उनके होश उड़ गए। शोरूम के अंदर रखा सारा माल गायब था।

दुकान के छत तोड़कर घुसे थे बदमाश

शोरूम के माल‍िक संजय जैन के मुताबिक बदमाश दुकान के भीतर छत तोड़कर घुसे थे। उन्होंने छत तोड़कर स्ट्रांग रूम में रखी ज्वेलरी पर हाथ साफ किया। वहीं, दुकान मालिक का दावा है कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने सीसीटीवी को फेल कर दिया था। यह शोरूम उमराव ज्वेलर्स के नाम से है जोक‍ि आसपास के इलाकों में बड़ी ज्‍वेलरी शॉप के रूप में जानी जाती है।

ये भी पढ़ें:

Stubble Burning Cases: पंजाब सरकार का दावा, इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाएगा पंजाब

Weather Update Today: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, अगले दो दिन यहां होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Manish Kashyap News: ‘मैं फौजी का बेटा हूं, चारा चोर नहीं..’, यूट्यूबर मनीष कश्यप पर फिर मामला दर्ज, 4 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड

AFSPA Act: अरुणाचल प्रदेश-नागालैंड के इन हिस्सों में 6 महीने के लिए बढ़ा AFSPA, जानें किस वजह से सरकार ने लिया यह फैसला

Teacher Recruitment Scam: कोलकाता सहित छह जगह पर चलाया गया तलाशी अभियान, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कार्रवाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article