देहरादूनः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हो गया। इस दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम विभाग ने 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और जिलाधिकारियों को सर्तक रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।