तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रहे मृत अधिकारी-कर्मचारियों के परिवार को नियुक्ति देने की मांग की है… दरअसल कई विभागों में कर्मचारी की मौत होने के बाद पद खाली हुए हैं, इसके बावजूद मृतक कर्मचारी के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पा रही है…. प्रदेश में लगभग 10 से 15 हजार ऐसे लोग हैं, जिन्हें पात्र होने के बावजूद अनुकंपा नियुक्ति का फायदा नहीं मिल पा रहा है… दरअसल शिक्षा और तकनीकी विभाग में सबसे ज्यादा परेशानी देखने को मिल रही है… यहां शिक्षक की मौत होने पर परिजन को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास न होने या बीएड न होने की स्थिति में नियुक्ति नहीं दी जाती है… इसी तरह तकनीकी विभागों में भी योग्यताओं के अभाव में मृतक कर्मचारी के परिजनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है…