हाइलाइट्स
- BSNL का नया प्लान 72 दिन की वैलिडिटी के साथ
- रोजाना मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
- OTT और लाइव टीवी का भी एक्सेस मिलेगा
BSNL New Recharge Plan 2025: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए एक और किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह नया प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling), हाई स्पीड डेटा (High Speed Data) और SMS जैसे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
Stay Connected Longer with BSNL ₹485 Plan.
Get, Unlimited Calls, 2GB/day High-Speed Data and 100 SMS/day for 72 Days.
Your Digital Marathon Starts Now! #ConnectingBharat https://t.co/yDeFrwKDl1 #BSNL #BSNL4G #PrepaidPlans #BSNLPlan #ConnectingBharat pic.twitter.com/gOz6hVY8rU
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 4, 2025
72 दिनों की होगी वैलिडिटी
BSNL के इस नए प्लान की कीमत 485 रुपए रखी गई है। इसमें ग्राहकों को 72 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग (National Roaming) की सुविधा भी मिलेगी।
OTT और लाइव टीवी को Combo
कंपनी इस प्लान के साथ BiTV का एक्सेस भी दे रही है। BiTV पर ग्राहकों को 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और कई OTT Apps देखने का मौका मिलेगा। वहीं, अगर कोई यूजर ज्यादा कंटेंट देखना चाहता है तो वह 151 रुपए वाला प्रीमियम प्लान भी चुन सकता है, जिसमें 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 23 से ज्यादा OTT Apps का एक्सेस दिया जाता है।
नए और पुराने यूजर्स दोनों के लिए ऑफर
BSNL हाल ही में नए यूजर्स को जोड़ने के लिए 1 रुपये वाला फ्रीडम ऑफर (Freedom Offer) लेकर आई थी। इसमें 30 दिनों तक डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा दी गई थी। पहले यह ऑफर 31 अगस्त तक था, लेकिन कंपनी ने इसे बढ़ाकर 15 सितंबर तक कर दिया। अब पुराने यूजर्स के लिए 485 रुपए वाला नया प्लान पेश किया गया है।
Don’t miss the BSNL ₹1 Freedom Offer. Get, Unlimited Calls, 2GB Data/Day, 100 SMS/Day & Free SIM for 30 days, offer valid till 15th September only.
Grab the offer now! #DigitalAzadi #BSNL4G #BSNL #BSNLSIM #FreedomOffer #BSNLOffer pic.twitter.com/cZOWS6Feqq
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 4, 2025
50 दिन का प्लान भी मौजूद
अगर किसी यूजर को कम दिनों को वैलिडिटी का रिचार्ज ऑप्शन चाहिए, तो 347 का रिचार्ज भी मौजूद है। इसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ ही, डेली 2 जीबी डाटा और प्रतिदिन 100 मैसेज की सुविधा होगी। इस पैक की वैलिडिटी 50 दिन के लिए है।
Double the fun, double the days!
BSNL ₹347 Prepaid Plan gives you Unlimited Calls, Daily 2GB Data, 100 SMS/Day & 50 Days Validity.
Stay connected with BSNL 4G! https://t.co/yDeFrwK5vt#BSNL #BSNLIndia #BSNL4G #BSNLPlan #ConnectingBharat pic.twitter.com/aqVrtdDWGj
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 6, 2025
5G लॉन्च की भी तैयारी
BSNL सिर्फ सस्ते प्लान ही नहीं बल्कि नेटवर्क विस्तार (Network Expansion) पर भी फोकस कर रही है। कंपनी पहले ही पूरे भारत में 4G सेवाएं शुरू कर चुकी है और अब 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। BSNL ने हाल ही में 1 लाख नए 4G और 5G टावर लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसे अब बढ़ाकर और भी ज्यादा टावर लगाने की योजना बनाई गई है।
Smart Saving Tips: 10वीं पास शख्स ने बचाए 1 करोड़ रुपए, ये उपाय करके आप भी बचा सकते हैं करोड़ों, जानें कैसे!
लुरु के एक साधारण परिवार से आने वाले शख्स ने यह साबित कर दिया कि समझदारी और सब्र से बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल की जा सकती है। यह कहानी उस व्यक्ति की है जिसकी शिक्षा सिर्फ 10वीं तक हुई और पहली सैलरी मात्र 4200 रुपए थी, लेकिन आज उसके बैंक खाते में 1 करोड़ पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।